govindikushwahakushwaha0885@gmail.com

Name

Email *

Message *

Sunday, January 12, 2020

motivation, motivational quotes, प्रेरक विचार,प्रेरक शायरी,life changing quotes,

 हैलो फ्रेंड मैं आपका दोस्त गोविन्द आज मैं आपके लिए लाया हूँ मोटिवेशनल कोट्सजो आप सभी को मोटीवेट जरूर करेंगे साथ ही आप को अपने सपनो की दिशा में आगे ले जाएंगे तो चलिए शुरू करते है 


अपने सपनों की तरफ इस तरह बढ़ चलो  जिस तरह आंधियाँ बढ़ती है
या तो उन बाधाओं  को जड़ से खत्म कर दो या उनके बगल से निकल जाओ
और उनको बाये करके उन्हें बोलो मेरे इरादे इतने पक्के है
कि तुम सब साथ मिलकर भी मुझे नहीं रोक सकती।


सपने उनके पूरे नहीं होते जो हांथो पर हाँथ रखे बैठे रहते है
सपने तो
 उनके पूरे होते है जो अपने सपनो की दिशा में
एक के बाद एक नाकामयाब  कोशिश करते है
और एक दिन अपने सरे सपने सच कर लेते हैं
और चैन की नींद और सारी खुशियाँ  पा लेते है।



 सपने वह नहीं होते जो हम नींद में देखते हैं
बल्कि सपने   तो वो होते है जो हमको रात  भर नींद ही नहीं आने देते।


सोचा था हमने सपनो की दिशा में प्लान बनाकर चलेंगे
ज्यादातर प्लान फ़ैल होते चले गए
पर हम भी हार नहीं माने हम और भी अच्छे प्लान बनाते चले गए
और आखिरकार मंज़िल तक पहुंच ही गए।


वन में अपने आप को कभी टूटने ना देना दोस्तों
क्यो वन में अपने आप को कभी टूटने ना देना दोस्तों
किग टूटी हुई भगवान की मूर्ती को भी नहीं छोड़ते
तो फिर हम 
जीतो इन्शान हैं।

महनत करना चींटी से सीखिए दिनभर अपने आप से ज्यादा वजन उठाती है
हार न मानना अपनी माँ से सीखिए जब दवा काम नहीं करती तो नज़र उतारती  है
दान करना धरती से सीखिए जो हमको सब कुछ देती है पर बदले मे कुछ नहीं मांगती
जीवन उड़ान भरना बाज़ से सीखिए जो बदलो के घिरने पर खुद को बदलो से  ऊँचा कर लेता है|

No comments:

Post a Comment

Dino ke names in Hindi and English | days names in hindi and inglish | दिनों के नाम हिन्दी और इंग्लिश में |

Days names inn hindi and english  दोस्तों में आपके लिए लाया हूं हिंदी और इंग्लिश में सप्ताह के 7 दिनों के नाम जिसे आप पूछे जाने पर सन्डे ...